Facilities

M.S.D. POLYTECHNIC COLLEGE

संस्थान कैम्पस


  • संस्थान में सुसज्जित, प्रयोगशालायें, कम्प्यूटर लैब, कार्यशाला एवं शिक्षण कक्ष, सी.सी.टी.वी. कैमरे सहित उपलब्ध है।
  • संस्थान में व्यवस्थित पुस्तकालय व वाचनालय उपलब्ध है।
  • संस्थान कैम्पस में छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास है।
  • संस्थान में शुद्ध (R.O.) पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।
  • संस्थान के छात्रावास में मेस की सुविधा उपलब्ध है।
  • संस्थान में 24 घण्टें मेडिसिन (First aid) की सुविधा उपलब्ध है।
  • संस्थान में विभिन्न प्रकार के खेल सामाग्री एवं खेल का मैदान उपलब्ध है।
  • संस्थान के कैम्पस में बिजली/जेनरेटर व इण्टरनेट (Wifi) की सुविधा उपलब्ध है।
  • संस्थान में छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय व स्नानागार की सुविधा उपलब्ध है।
  • संस्थान में कैम्पस सेलेक्शन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। जिसके लिए प्लेसमेन्ट सेल बनाया गया है।
  • Both Boys and Girls Hostel is situated within campus
  • 24X7 hours availability electricity with power backup by solar system
  • 24X7 hours availability water supply is from bore well with water purifier and cooler
  • 24X7 hours availability of cleaning staff
  • Indoor & Outdoor game facilities available in campus
  • A well-equipped gymnasium available within campus
  • Mess facility in hostel and Canteen in college available
  • For staff, staff- quarter facilities available

छात्रवृत्ति की सुविधा


  • संस्थान में प्रवेशित सभी वर्ग (जाति) के छात्र/छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा उ.प्र. शासन के नियमानुसार शत प्रतिशत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है। जो लगभग सरकारी शुल्क के बराबर होता है।
  • छात्रवृत्ति हेतु सभी छात्र/छात्राओं को नियमानुसार अपने-अपने नवीनतम आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की प्रति, निवास प्रमाण-पत्र व शपथ पत्र मूल रूप से जमा करना होता है। जो तहसील के बेबसाइट पर चढ़ा होना चाहिए।
  • सभी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु इस संस्थान के माध्यम से निकटर्ती बैंकों में खाता खुलवाना अनिवार्य होगा।