Admission Process

M.S.D. POLYTECHNIC COLLEGE

शैक्षिक योग्यता


  • दसवीं पास (3 वर्षीय डिप्लोमा के लिए)
  • आई.टी.आई. पास या इण्टरमीडिएट PCM पास (दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए)

प्रवेश प्रक्रिया


  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में सफल छात्र/छात्रायें काउन्सिलिंग द्वारा कालेज को प्रथम स्थान पर लॉक कर प्रवेश ले सकते है।
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में सम्मिलित सभी छात्र/छात्रायें सीधे प्रवेश ले सकते है।
  • I.T.I. पास छात्र/छात्रा अपने ट्रेड के अनुसार सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते है।
  • SC/ST व अन्य वर्ग के गरीब-असहाय, छात्र/छात्राओं के प्रवेश हेतु फीस में विशेष छूट। सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर प्रवेश होता है ।