Administration

M.S.D. POLYTECHNIC COLLEGE

मैं डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा पुत्र महाराज पंo त्रिपुरारी मिश्रा ग्राम- खरैला, पोस्ट -सरायपल्टू जिला आजमगढ़ का निवासी हूं ।और एम. एस .डी .ग्रुप आफ कॉलेज आजमगढ़ का संस्थापक/ चेयरमैन हूं। हमारे ग्रुप में एम. एस .डी. पॉलिटेक्निक कॉलेज बालपुर खरैला आजमगढ़ की स्थापना मेरे द्वारा वर्ष 2010 में किया गया। यहां पर ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का बहुत अभाव था यहां के और क्षेत्र के छात्र -छात्राओं को तकनीकी शिक्षा (पॉलिटेक्निक) की पढ़ाई करने के लिए दूर-दराज के बड़े शहरों में जाना पड़ता था और आर्थिक भार की वजह से बहुत छात्र -छात्राएं चाहकर भी तकनीकी शिक्षा नहीं ले पाते थे । इस समस्या को देखते हुए मेरे मन में विचार आया कि एक तकनीकी शिक्षण संस्थान अर्थात पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जाए जिससे आजमगढ़ जनपद एवं क्षेत्र के छात्र -छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रोजगार योग्य बनाया जाए।

मैं अपने इस विचार की पूर्ति हेतु भगवान शंकर की असीम अनुकंपा से बालपुर खरैला की पवित्र धरती पर अपने सहयोगी को साथ लेकर वर्ष 2010 में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जिसमें आजमगढ़ ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश एवं अन्य राज्यों के छात्र भी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर देश-विदेश की नामी गिरामी कंपनियों में और सरकारी विभागों में सेवा दे रहे हैं। आप सभी नई पीढ़ियां भी इस संस्थान में प्रवेश लेकर तकनीकी शिक्षा से अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।
इसी शुभकामनाओं के साथ-

आपका
डॉ. संतोष कुमार मिश्रा
संस्थापक/ प्रबन्धक(चेयरमैन)
एम एस डी पॉलिटेक्निक कॉलेज
बालपुर खरैला सरायपल्टू आजमगढ़
एवं प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व प्रभारी लोकसभा
9956469511

मेरा नाम रविन्द्र कुमार मिश्रा है । मैं एम०एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेज, आजमगढ़ में रजिस्ट्रार पद पर हूं । जिसके अंतर्गत एम०एस०डी० पॉलिटेक्निक कालेज संचालित होता है । जिसमें सिविल इंजी. मैकेनिकल इंजी. इलेक्ट्रिकल इंजी. इलेक्ट्रोनिक्स इंजी. कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी. की डिप्लोमा स्तरीय पढ़ाई होती है । मैं ग्राम खरैला, पो सरायपल्टू, आजमगढ़ का मूल निवासी हूं, मेरे पिता का नाम श्री गणेश मिश्रा है । ये रेलवे विभाग में इंजीनियर पद से रिटायर होकर अब गांव में रहते है । मेरी प्रारम्भिक शिक्षा पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर के निकट स्थित कलाईकुण्डा नामक एअर फोर्स कैम्प के केंद्रिय विद्यालय में हुआ था । जहां मै अपने मामा श्री विजय श्याम पाण्डेय के साथ रह कर कक्षा 5वीं तक पढ़ा । मामा जी एम०ई०एस० विभाग में सरकारी कर्मचारी है । मेरा बचपन मामा-मामी के प्यार और दुलार एवं संस्कार में बीता, उसके बाद 8वीं तक की पढ़ाई अपने ननिहाल प्रतापगढ़ से पूरा करने के बाद आजमगढ़ (खरैला) आ गया । क्योकि मेरे बाबा स्व० गौरीशंकर मिश्र चाहते थे कि मै उनके सानिध्य में रहूं ।

यहां आने के बाद मेरा एडमिशन जनता इण्टर कालेज, ठेकमा बिजौली में कक्षा 9 में कराया गया । उसी समय कक्षा 9-10 की पढाई के दौरान मेरा जुड़ाव डॉ० सन्तोष कुमार मिश्रा से हो गया । क्योकि वे रामायण व महाभारत की कथाएं (कहानी) सुनाया करते थे और मुझे इस प्रकार धार्मिक कहानी सुनने की रुचि थी । जिज्ञासा वश मैं उनसे और भी कथा-कहानी सुनने के लिए पूछता था और उसके आगे की कथा मुझे सुनाया करते थे । इस प्रकार धीरे-धीरे लगभग 3-4 साल उनके साथ रहकर मैने धार्मिक सामाजिक चीजों को जाना और बहुत कुछ सिखा, जो मैं नही जानता था । एक गार्जियन की तरह वे मेरे ऊपर ध्यान देते थे । फिर मैने अपनी आगे की पढाई और बाबा जी के साथ खेती के कार्यों में कुछ ज्यादा समय देने लगा । क्योकि बाबाजी वृद्ध हो चुके थे ।

जब मैने पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर सिविल परीक्षा की तैयारी करना चाहता था और पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा भी दिया । किन्तु सफलता नही मिली क्योकि तैयारी पूर्ण नही थी । उसी दौरान डॉ० सन्तोष कुमार मिश्रा जी ने मुझे बुलाये और कहे कि तुम मेरा साथ दो, मै गांव में एक विद्यालय स्थापित करना चाहता हूं और तुम्हे विद्यालय में सम्मानजनक पद दिया जायेगा । उनके इस उत्तम विचार को सुनकर मैने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि '' यह बहुत ही सुंदर विचार है आपके । यह ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा व शिक्षण संस्थाओ से काफी अभाव ग्रस्त था, इसलिए शिक्षा के उत्थान के लिए एवं शिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए मै आपके साथ हूं और पूर्ण सहयोग करुंगा ।'' तब फिर क्या था निकल पड़ी हम लोगो की जुगल जोड़ी । सर्व प्रथम डॉ० साहब ने बालपुर खरैला की पावन धरती पर एक प्राईमरी पाठशाला की स्थापना किये और डॉ० मातवर मिश्रा (गुरुजी) पूर्वांचल पी०जी० कालेज के संस्थापक के मार्गदर्शन व सहयोग से वर्ष 2009 में डिग्री कालेज की स्थापना किये । जिससे इस क्षेत्र के छात्र/छात्राएं उच्च शिक्षा से लाभान्वित हो रहे है । इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए वर्ष 2010 में चेयरमैन साहब ने एम०एस०डी० पॉलिटेक्निक कालेज स्थापित किये जिसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्टॉनिक्स व कम्प्यूटर साइंस ट्रेड संचालित की जाती है । इस संस्थान से डिप्लोमा इंजी. कोर्स पूरा करके लगभग 10,000 हजार छात्र - छात्राएं देश-विदेश के विभिन्न प्रसिद्ध कम्पनियों में एवं सरकारी विभागों में नौकरी कर रहे है । अबतक आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के 25 जिलो के छात्र यहां से डिग्री हासिल कर अपना भविष्य बनाने व सवारने का काम किये है । शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए डॉ० सन्तोष कुमार मिश्रा चेयरमैन साहब ने बी०टी०सी० कालेज, बी०एड० कालेज, फार्मेसी कालेज, और मेडिकल कालेज की स्थापना कर समाज को समर्पित करने का कार्य किये है । जिसमें मैंने तन-मन से चेयरमैन साहब का सहयोग किया ।

इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलक जगाने वाले परम आदरणीय डॉ० सन्तोष कुमार मिश्रा जी, जो महामना मालवीय स्वरुप है मै उनके चरणों को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं । जिन्होने मुझे इस काबिल समझा । और मुझे अपने साथ लेकर शिक्षा उत्थान जैसे शुभ कार्य में सहयोग करने का अवसर दिया । और मेरा सम्मान बढ़ाया । इसके लिए मै आजीवन उनका आभारी रहुंगा ।

रविन्द्र कुमार मिश्रा (रजिस्ट्रार)
एम०एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेज
बालपुर खरैला सरायपल्टू आजमगढ़
9936846391

मैं रविकांत तिवारी पुत्र श्री लालमणि तिवारी ग्राम रतनपुर पोस्ट बालवरगंज जिला जौनपुर का निवासी हूं । मेरी प्रारंभिक शिक्षा राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुजानगंज जौनपुर व उच्च शिक्षा प्रयागराज (इलाहाबाद) से संपन्न हुई है ।

मैं एमएसडी पॉलिटेक्निक कॉलेज बालपुर- खरैला, पोस्ट -सरायपल्टू जिला आजमगढ़ में प्रधानाचार्य / प्रभारी पद पर सत्र 2010-11 से कार्यरत हूं । जिसमें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की पांच ब्रांचो सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग(प्रोडक्शन) और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है। जहां पर सभी ब्रांचो में प्रयोगशाला (लैब) एवं कार्यशाला सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित तरीके से कार्यशील अवस्था में है। हमारे संस्थान में सभी प्रवक्ताओं द्वारा डिजिटल क्लासेस ऑनलाइन नोटबुक द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। हमारे संस्था से हजारों छात्र-छात्रा शिक्षा प्राप्त कर सरकारी व लिमिटेड कंपनियों में उच्च पद पर कार्यरत हैं। आप सभी छात्र- छात्रा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान एम एस डी पॉलिटेक्निक कॉलेज को ही चुने।
इसी शुभकामनाओं के साथ

रविकांत तिवारी (प्रधानाचार्य/ प्रभारी )
एम एस डी पॉलिटेक्निक कॉलेज
बालपुर खरैला सरायपल्टू आजमगढ़
9721339006